
Yoga Childbirth :योग वास्तव में महिलाओं एवं पुरुषों के शारीरिक विकार एवं तनाव स्तर को कम करने में मदद करता है। अच्छे हार्मोनल विनियमन को बढ़ावा देता है ।योग प्रजनन अंगों में रक्त के प्रवाह में वृद्धि करता हैं, महिलाओं में गर्भावस्था की संभावना में वृद्धि होती है। बेहतर संतान प्राप्ति के लिए लोग, मां-पिता क्या -क्या नहीं करते, कौन नहीं चाहता मेरा संतान स्वस्थ हो, कौन नहीं चाहता मेरा संतान उर्जावान,भाग्यवान,बुद्धिजीवी हो । लेकिन सोचनें से कुछ नहीं होता। हमारे प्राचीन पद्धति में गर्भ धारण का एक सिस्टम होता था। क्योंकि जिसतरह उत्तम बीज से ही उत्तम खेती होती है, उसी तरह अच्छे संतान की प्राप्ति के लिए माता – पिता को भी स्वस्थ और नियमित संयमित रहना जरुरी है । यही योग का विश्वास है । New Married Couple अगर कुछ खास योग आसनों का अभ्यास करें तो ये उनके Reproductive System को बेहतर करने के साथ जरुरी प्राण या Vital Energy Force को एक्टिव कर एक सेहतमंद और कुशाग्र बच्चे की प्राप्ति का योग बना पाएंगे। बता रहे हैं योग गुरु धीरज कैसे हो योग से एक बेहतर संतान की प्राप्ति ।
नमस्ते ऊँ
शेयर करें . . . . Continued
Write a comment: